मेरठ, जून 15 -- दौराला से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक का दो माह बीतने पर भी कोई सुराग नहीं लगा। थाने पहुंची लापता युवक की मां और बहन ने पुलिस से युवक को तलाश करने की गुहार लगाई है। दौराला निवासी पंकज 16 मार्च को लापता हो गया था। थाने में लापता युवक की मां सुशीला ने पुलिस से पुत्र को तलाश करने की गुहार लगाई थी। शनिवार को बेटी पूजा संग थाने पहुंची लापता युवक की मां ने इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह से मुलाकात कर लापता बेटे को तलाशने की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर दौराला ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। लापता युवक की तलाश कराई जाएगी। फलावदा से लापता युवक हरिद्वार में मिला फलावदा। फलावदा बाजार स्थित परचून के थोक व्यापारी का लापता पुत्र निशांत को पुलिस ने हरिद्वार से बरामद कर लिया। युवक के बरामद होने पर परिव...