मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- कस्बा भोकरहेड़ी निवासी नेमपाल ने अपने पुत्र रजनीश के अपहरण का आरोप ग्राम गडवाड़ा के तीन व्यक्तियों पर लगाया है। वही ग्रामीणों व परिजनों ने भोकरहेडी बस स्टैंड पर जाम लगा धरना प्रदर्शन शुरू किया। पीड़ित पिता ने बताया कि 11 अगस्त की रात लगभग 10 बजे रजनीश अपनी मोटरसाइकिल से मामा विकास निवासी नंगला कोयल जिला हरिद्वार के घर जा रहा था। जैसे ही वह गाव रहमतपुर-गडवाड़ा मार्ग पर पहुंचा, तभी तीन व्यक्तियों ने रजनीश को रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने रजनीश के साथ मारपीट की और उसका अपहरण कर कहीं ले गए। घटना के बाद से रजनीश घर नहीं लौटा है। उन्हें किसी अनहोनी की आशंका है। ग्रामीणों ने भोकरहेडी बस स्टैंड पर जाम लगा धरना प्रदर्शन शुरू किया तथा पुलिस से रजनीश को सकुशल बरामद करने व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी...