उरई, दिसम्बर 21 -- सिरसाकलार। ग्राम पीपरी अठगइया से दो दिन से लापता युवक की बाइक और मलंगा नाले में मिलने के बाद उसके डूबने की आशंका जताई थी। इससे एसडीआरएफ टीम ने रविवार को गोताखोर और स्टीमर के साथ पनडुब्बी से नाले में तलाश की पर युवक का पता नहीं चला। गुरुवार को पीपरी अठगइया के 35 वर्षीय वीर सिंह बाल्मीकि पड़ोस के गांव में मजदूरी करने गया था। देर रात तक जब नहीं लौटा था तो लोगों से जानकारी मिली के वह रात के 08 बजे घर के लिए निकल चुका था। शुक्रवार को युवक के लापता होने की शिकायत दर्ज की थी पर शनिवार सुबह रात के कोहरे में नाले में डूबे होने की आशंका को लेकर खोजबीन की गई तो नाले के-बीच में बाइक और कुछ दूरी पर थाना प्रभारी परमेद्र सिंह ने हेलमेट बरामद किया था। युवक की खोजबीन के लिए प्रशासन द्वारा शनिवार दोपहर बाद एसडीआरएफ व गोताखोर की टीम नाले ...