देवघर, अक्टूबर 3 -- देवघर। मोहनपुर प्रखंड के तेलभंगा बुढ़ियारी गांव में गुरुवार को सात दिन से लापता 25 वर्षीय युवक सनोज कुमार का शव गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर एक सुनसान इलाके में स्थित सिंचाई कूप से बरामद किया गया। शव अत्यधिक सड़-गल चुका था, जिससे चारों ओर दुर्गंध फैल गई थी। मामले में मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। तेलभंगा बुढ़ियारी गांव निवासी 25 वर्षीय सनोज कुमार सात दिन पूर्व अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थाना में गुमशुदगी का शिकायत दर्ज कराया था। पुलिस भी युवक की तलाश कर रही थी। लेकिन घरवाले ने युवक के पास रखे मोबाइल के बारे में जानकारी नहीं दिया। जिसके कारण पुलिस क...