मोतिहारी, नवम्बर 30 -- पीपराकोठी, एसं। सूर्यपुर गांव से अपहृत 20 वर्षीय युवक सोहेब अख्तर का शव रविवार को धनौती नदी से बरामद किया गया। जो दस दिनों से लापता था। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां शबनम खातून ने पीपराकोठी थाने में अपने पुत्र के अपहरण और फिरौती की मांग को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी के अनुसार वह 20 नवंबर की शाम पुराने मकान पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन वापस नहीं लौटा। रात तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने फोन से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल बंद पाया गया। अगली सुबह मां जब पुराने मकान पहुंचीं, तो पड़ोसियों ने बताया कि उसको रात में एक बाइक सवार युवक अपने साथ बैठाकर ले गया। आवेदन के अनुसार परिजनों को फोन पर धमकियां मिलने...