साहिबगंज, मई 7 -- बोरियो। बिहार के भागलपुर जिले के बुधुचक थाना के एकडारा गांव के रंजू सोनी की लाश मंगलवार को थाना क्षेत्र के आसनबोना जंगल से पुलिस ने बरामद किया है। वह बीते 12 दिनों से लापता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार बाहरी व्यक्ति होने पर शक पर कुछ ग्रामीणों ने रंजू को पेड़ में बांधकर मारपीट कर हत्या कर दी । मृतक रंजू सोनी के भाई राहुल कुमार ने सोमवार की देर शाम को अपने भाई के 26 अप्रैल 2025 से गायब होने एवं हत्या की आशंका जताते हुए थाना प्रभारी पंकज वर्मा को आवेदन दिया था। आवेदन में तेतरिया गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। थाना प्रभारी ने त्वरित कारवाई करते हुए तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में तीनों ने आसनबोना गांव के 10 लोगों का नाम बताया । पुलिस ने आसनबोना गांव की घेराबंदी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया। प...