समस्तीपुर, मई 1 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहमतपुर चकनुर गांव में बुधवार को एक युवक का शव बूढ़ी गंडक नदी में उपलाता मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान रहमतपुर चकनुर के ही रामचंद्र महतो के पुत्र मुकेश कुमार (24) के रूप में की गई है। बताया गया है कि वह 27 अप्रैल से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था। बुधवार को स्थानीय लोगों ने नदी में एक शव को बहता देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मुफस्सिल थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान मुकेश कुमार के रूप में की गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर युवक की मौत को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा ह...