सुल्तानपुर, अक्टूबर 9 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुए नहर हादसे में लापता युवक का शव गुरुवार को बरामद हो गया। शव की पहचान कुमारगंज अयोध्या निवासी पप्पू यादव (42) पुत्र स्व. सुखराम यादव, निवासी पूरे रामबख्श का पुरवा मजरा धमथुआ थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या के रूप में हुई है। घटना के अनुसार मंगलवार की रात दक्खिन गांव के पास भंडारे से प्रसाद ग्रहण कर वापस आ रहे डिजायर कार जिस पर चार लोग सवार थे। शारदा सहायक खंड-16 नहर में गिर गई थी। हादसे के बाद दो लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था,जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी और पप्पू यादव लापता थे। तीन दिन से चल रही तलाश के बाद गुरुवार को पूरे छेदी सिंह बल्दीराय बाजार के पास नहर से शव बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना पर बल्दीराय थाना प्रभारी...