फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- अमौली। रविवार से लापता युवक का शव बुधवार सुबह गांव किनारे जंगल में एक आंवले के पेड़ पर लटका मिला। युवक घर से मिर्च लेकर मंडी गया था। इसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच में जुटी है। पुलिस पर आरोप है कि तहरीर के बाद भी पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज नहीं की थी। चांदपुर थाना के दुर्गा का डेरा मजरे सरहन बुजुर्ग निवासी 23 वर्षीय ललित उर्फ गोरे रविवार सुबह घर से बाइक पर मिर्च लेकर मदरी मंडी बेचने गया था। लेकिन शाम को उसकी बाइक लेकर गांव का एक युवक वापस आ गया था। लेकिन ललित घर नहीं लौटा था। परिजनों के पूछने पर युवक ने बताया था कि ललित ने बाइक देकर उसे घर में खड़ी करने को कहा है। परिजन ललित को फोन करते रहे लेकिन उसका फोन बंद हो गया थ...