लखनऊ, अप्रैल 20 -- मड़ियांव स्थित पीपा पुल के पास नाले में रविवार को अनिल शर्मा (32) का शव मिला। वह आठ दिन से लापता थे। मौसेरे भाई ने उनकी पत्नी और प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। परिवार का आरोप है कि मड़ियांव पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की। मड़ियांव के मामा कॉलोनी निवासी अनिल शर्मा (32) परचून दुकान पर काम करते थे। मौसेरे भाई शुभम ने बताया कि पांच माह पहले उनकी शादी हुई थी। 12 अप्रैल को अनिल किसी काम से निकले थे। इसके बाद वह लौटकर नहीं आए। दो दिन परिचित व रिश्तेदारी में उनकी तलाश की पर कुछ पता नहीं चला। 14 अप्रैल को मड़ियांव थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शुभम का आरोप है कि गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने अनिल की खोजबीन के लिए कोई प्रयास नहीं किया। वह लोग जब भी थाने जाते पुलिस तलाश किए जाने ...