बिजनौर, अगस्त 15 -- थाना क्षेत्र के मोहल्ला जोशियान से चार दिन से लापता युवक का शव गुरुवार सुबह काशीराम आवास कॉलोनी के नाले से बरामद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए उसके दोस्त पर हत्या का शक जताया है। पुलिस के अनुसार परिजनों तहरीर के पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। धामपुर थाने के मोहल्ला जोशियान निवासी अर्जुन (23 वर्ष) पुत्र योगेंद्र जोशी 10 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिवार और रिश्तेदारों ने उसकी आसपास के इलाकों में तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पिता योगेंद्र ने कोतवाली धामपुर में बेटे अर्जुन की गुमशुदगी दर्ज कराई और उसके एक दोस्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए शक जताया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुर...