लातेहार, सितम्बर 29 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोचरा पंचायत के सुकरी गांव के जोरीसखुआ टोला निवासी नागेश्वर सिंह (45 वर्ष) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। उनका शव रविवार को पुलिस ने बरामद किया। परिजनों ने बताया कि पिछले गुरुवार को नागेश्वर सिंह घर से पास के जंगल में खुखड़ी चुनने निकले थे। शाम को घर नहीं लौटने पर परिजनों ने सोचा कि बारिश के कारण वह कहीं रुक गए होंगे। लेकिन जब शुक्रवार को भी वह घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। काफी प्रयास के बावजूद नागेश्वर का कोई पता नहीं चल पाया। इधर रविवार की सुबह गांव के ही एक चरवाहे ने जंगल से गुजरते समय एक शव देखा। उसने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों और परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान नागेश्वर सिंह, पिता कईल सिंह के रूप में की। इसके बाद प...