सहारनपुर, नवम्बर 19 -- गांव जटियाखेड़ी से लापता युवक का शव बुधवार को गांव के तालाब में पड़ा मिला। युवक तीन दिनों से लापता था। युवक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना संबंधित जानकारी ली। गांव डकरावर कला के मजरे जटियाखेड़ी के राजपाल सिंह उर्फ गंधावर सेन का बेटा रुचिन रविवार की शाम से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई थी। युवक का शव गांव के बाहर तालाब में पड़ा मिला। सूचना पर परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। परिजनों ने युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला। सूचना पर कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर ने मय फोर्स मौके पर पहुंचकर पूर्व प्रधान मांगेराम व परिजनों से घटना संबंधित जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि युवक दिमागी रूप से बीमार था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं...