बदायूं, मई 5 -- लापता युवक का शव नगर के मोहल्ला संख्या पांच में स्थित निर्माणाधीन एक मकान के टैंक में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान मोहल्ला संख्या छह गोशाला रोड के रहने वाले पूर्व सभासद प्रकाश सिंह शाक्य के बेटे दुलार सिंह मौर्य 35 वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दुलार सिंह शनिवार की शाम से लापता था। देर रात तक उसकी तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। रविवार की शाम मोहल्ला संख्या पांच स्थित गोविंद मठ के पास बने अनुराग चौहान के निर्माणाधीन मकान के टैंक में बच्चों ने खेलते समय शव देखा। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवा...