सिद्धार्थ, जनवरी 14 -- डुमरियागंज/भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के देईपार गांव में शनिवार की रात करीब 10 बजे से गायब युवक का चौथे दिन मंगलवार को भी कोई सुराग नहीं लग सका है। उसकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। दरअसल गांव में मंदिर के पोखर के पास युवक के चप्पल व साल मिलने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका होने पर पुलिस को सूचना दी। देईपार गांव निवासी पिंटू गिरि (22) पुत्र स्व.शिवपुरी गिरि 10 जनवरी की रात गांव में आयोजित भंडारा में शामिल होने गया था। रात करीब 10 बजे से वह अचानक कहीं लापता हो गया। इसके बाद पिंटू गिरि के बड़े भाई माटी गिरि ने भवानीगंज पुलिस को तहरीर दी। उसने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी पिंटू का पता नहीं चल पा रहा है। वहीं पोखर के पास उसका चप्पल मिलने परिजनों ने अनहोन...