मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- पारू। थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर नगवां गांव से लापता रविरंजन पासवान का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला। इसको लेकर परिजन चिंतित हैं। मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविरंजन की किसी से दुश्मनी नहीं है। थानेदार थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि युवक की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रमुख प्रतिनिधि विजय पासवान ने बताया कि युवक के लापता होने के बाद से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। गौरतलब है कि मंगलवार की शाम रविरंजन गांव स्थित हाट गया था, जहां से वह लापता हो गया। उसका मोबाइल भी बंद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...