प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 16 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तीन दिन पहले घर से निकले युवक का शव मंगलवार अपराह्न एक किलोमीटर दूर सई नदी में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लीलापुर थाना क्षेत्र के बासूपुर पौड़िया गांव निवासी रामकरन तिवारी का 28 वर्षीय पुत्र अंकुर उर्फ मोहित तिवारी नोएडा में रहता था। वह शनिवार को घर आया था। रविवार शाम करीब सात घर से निकला तो वापस नहीं आया। परिजन खोजबीन करने लगे तो पता चला कि गांव की एक दुकान पर कुछ सामान खरीदने के बाद नदी की ओर चला गया। पिता ने थाने में गुमशुदगी की सूचना दी थी। मंगलवार अपराह्न नदी किनारे मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने पानी में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। लीलापुर पुलिस के साथ ही एएसपी पश्चिमी संजय राय, सीओ लालगंज आशुतोष मिर भी मौके पर पहुंच गए।...