मिर्जापुर, अगस्त 31 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी से पिकनिक मनाने निकले युवक का तीन दिन बाद चुनार के छिकरहवा नाला में शव मिला। तीनों दोस्तों के साथ सक्तेशगढ़ आया था। नहाते समय युवक पानी के तेज बहाव में बह गया था। घटना के बाद उसके दोस्त अपने घर भाग गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाराणसी जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के परमानंदपुर निवासी 23 वर्षीय रितेश पटेल 29 अगस्त की सुबह घर से किसी को बताए बगैर निकला। उसके बाद वापस घर नहीं लौटा। पिता भानु पटेल ने बताया कि देर रात तक बेटा रितेश घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन शुरू किए, लेकिन बेटे का कुछ पता नहीं चला। रितेश के न मिलने पर 30 अगस्त को उसके मित्र सोनू से कड़ाई से पूछताछ की गई। तब सोनू ने बताया कि रितेश अपने तीन दोस्त सोनू, हिमांशु और पंकज के साथ पिकनिक मनाने गया था। सभी द...