पीलीभीत, अगस्त 14 -- लापता युवक का शव तालाब में उतराता मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। परिजनों ने हत्या की शव तालाब में फेंक दिए जाने की आशंका जताई है। फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। थाना गजरौला क्षेत्र के गांव लालपुर के पास बुधवार दोपहर में एक तालाब में युवक का शव उतराता दिखाई दिया। शव देखे जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। मृतक की पहचान थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी 32 वर्षीय रामदीन कश्यप पुत्र बाबूराम के रूप में हुई। परिजनों की सूचना गजरौला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक मंगलवार शाम 7 बजे घर से खेत देखने जाने की बात कह कर निकाला था। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन करना शुरू...