कुशीनगर, जनवरी 24 -- कुशीनगर। हाटा कोतवाली के पिड़रा के टोला कटैया निवासी फूला देवी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपने 22 वर्षीय लापता बेटे का पता लगाने की गुहार लेकर दर दर भटक रही है। इस मामले में पुलिस गुमशुदगी दर्ज करने के डेढ़ माह बाद भी लापता युवक का पता नहीं लगा सकी है। हाटा कोतवाली के पिड़रा के टोला कटैया निवासी फूला देवी ने बताया है कि मेरा बेटा प्रदीप चौहान उम्र 22 वर्ष गांव में बीते 7 दिसम्बर को शतचण्डी महायज्ञ में हो रहे रासलीला की झांकी व प्रवचन को देखने गया हुआ था। उसी दौरान वह लापता हो गया। काफी खोजबीन किया मगर कहीं भी उसका पता नहीं चल सका। पुलिस बीते 19 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच करने में जुट गई। इस संबंध में कोतवाल संजय दुबे ने कहा कि गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवक का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्...