पटना, मई 3 -- राघोपुर में गुरुवार को सड़क किनारे झाड़ी में लापता एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वह मंगलवार की रात से लापता था। मृतक की पहचान बिहटा के राघोपुर मुसहरी निवासी 40 वर्षीय चितरंजन मांझी के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची ने छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छोटे भाई निरंजन ने बताया कि बड़े भाई चितरंजन मांझी मंगलवार की रात बिना बताए घर से बाहर गए थे। देर रात तक घर नहीं लौटने के बाद काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह में पता चला कि उनका शव राघोपुर तीन मुहानि के पास झाड़ी में पड़ा है। थानाध्यक्ष राज कुमार पांडे ने बताया कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी है। परिजनों की ओर से लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्द...