गोंडा, मई 1 -- अलावल देवरिया (गोंडा)। थाना धानेपुर के ग्राम रूद्रगढ नौसी में एक युवक बुधवार की दोपहर एकाएक गायब हो गया। उसका शव एक दिन बाद गांव के बाहर स्थित तालाब में उतराता मिला। परिजनों की सूचना पर पहुॅची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि जितेंद्र विश्वकर्मा उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र राम धीरज मानसिक रूप से अस्वस्थ्य चल रहा था परिजनों के अनुसार वह बुधवार की दोपहर एका एक गायब हो गया था । गुरुवार को दिन में सुबह 9:00 बजे गांव के बाहर दक्षिण और स्थित तालाब में उतरता हुआ मिला है घटना की सूचना मृतक के चाचा धर्मेंद्र ने थाने पर दी है । जितेंद्र परिवार में सबसे बड़ा था उसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी है । घर में लगभग 65 वर्षीय मां व छोटा भाई लगभग 10 वर्ष का है ।उसकी मौत से वृद्...