मुंगेर, अगस्त 20 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा थानाक्षेत्र के इटवा पटेल टोला स्थित खजुरबन्ना नदी से मंगलवार को पुलिस ने एक 23 वर्षीय युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान गोविंदपुर गांव निवासी लड्डू यादव के पुत्र अनिकेत कुमार के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार अनिकेत कुमार सोमवार की रात करीब दस बजे से लापता था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। मृतक का भाई अभिषेक कुमार ने बताया कि अनिकेत नशे का आदी था और मानसिक रूप से भी अस्वस्थ रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि नदी में मछली पकड़ने के दौरान युवक के शव का पता चला। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पर घटनास्थल पहुंची थाना प्रभारी बंटी कुमारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत डूबने से प्रतीत होता है। मौके पर एफएसएल की टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्...