मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 16 -- गांव खुड्डा से एक युवक कार सहित लापता हो गया था। घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस युवक को बरामद नही कर सकी है। लापता युवक की कार शामली के जंगल में जली हुई मिली है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। क्षेत्र के गांव खुड्डा निवासी 22 वर्षीय युवक सुहेब पुत्र सराफत बुंकिग पर कार चलाता है। गत सात अक्टूबर की रात में कार को बुंकिग के लिए लेकर घर से निकला था, परंतु रास्ते में ही रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परंतु घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस लापता युवक को बरामद नही कर सकी है, जिससे परिजनों में रोष है। गत 10 अक्टूबर को शामली के जंगल में उसकी कार पुलिस को जली हुई अवस्था में मिली थी। जिसे छपार पुलिस शामली से छपार ले आई है। परंतु लापता युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं म...