गिरडीह, दिसम्बर 12 -- राजधनवार। जुलाई 2024 से लापता मूकबधिर युवक का एक साल बाद भी सुराग नहीं मिल सका है। युवक धनवार बाजार के बड़ा चौक से लापता हुआ था। जानकारी के अनुसार हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेम्बा पतारडीह निवासी अंजू देवी का 18 वर्षीय मूकबधिर पुत्र आनंद कुमार पिछले वर्ष जुलाई 2024 में धनवार के बड़ा चौक से लापता हो गया था। इस बाबत मां अंजू ने धनवार थाना में आवेदन देकर खोजबीन की मांग की थी। इस बाबत अंजू ने बताया कि मैं अपने पुत्र आनंद कुमार के साथ दैनिक मजदूरी कर धनवार में रहती थी। मजदूरी कर अपने व अपने पुत्र का भरण पोषण करती थी। इसी बीच जुलाई 2024 को मेरा पुत्र धनवार के बड़ा चौक में सुबह 9 बजे से लापता हो गया। बताया कि थाना में आवेदन दिया गया है लेकिन आज तक कोई सुराग उसके बेटे का नहीं मिल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...