बिजनौर, दिसम्बर 8 -- ढाई माह से लापता कक्षा 8 की छात्रा मुस्कान के परिजनों से भाजपा नेता महावीर सैनी ने भेंट की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर बालिका को जल्द से जल्द बरामद करने की माग की। रविवार को भाजपा नेता महावीर सैनी मोहल्ला जोशियान स्वर्गीय अरविंद शर्मा की 14 वर्षीय नाबालिक पुत्री मुस्कान के घर पहुँचे। जहाँ पर उन्होंने पीड़ित परिजनों से जानकारी ली।साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मामले में कारवाई की मांग को लेकर सीओ धामपुर अभय कुमार पांडे से फोन से वार्ता की। भाजपा नेता के अनुसार सीओ साहब ने शीघ्र लड़की बरामद करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...