बदायूं, मई 23 -- कुड़ानरसिंहपुर गांव की मेंथा ऑयल फैक्ट्री में बुधवार रात लगी आग के बाद से मजदूर मुनेंद्र लापता है। घटना के दो दिन बीतने के बावजूद न तो उसका कोई सुराग मिल पाया है और न ही प्रशासन या फैक्ट्री प्रबंधन इस मामले में कोई स्पष्ट जानकारी दे रहे हैं। इससे गांव में गहरा आक्रोश है। लापता मुनेंद्र को लेकर उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शुक्रवार को जब कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजन खुद उसे ढूंढने फैक्ट्री में घुसने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें बाहर कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में रोष और दर्द साफ नजर आया। मुनेंद्र की पत्नी रेखा बदहवासी की हालत में है और उसकी दो बेटियां आसवी और लवी बार-बार पिता को पुकार रही हैं। परिजन बताते हैं कि मुनेंद्र ही पूरे परिवार का ...