कोडरमा, दिसम्बर 16 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ईरगोबाद गांव से बीते शनिवार की शाम करीब चार बजे से लापता मासूम मोहम्मद सैफ का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। घटना को 72 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी बच्चे का पता नहीं चल पाने से परिजनों की चिंता और पीड़ा लगातार बढ़ती जा रही है। मासूम की मां रजिया खातून का सब्र धीरे-धीरे जवाब दे रहा है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं, वहीं पूरे गांव में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है। हर कोई सैफ की सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहा है। कोई मस्जिद में दुआ मांग रहा है तो कोई मंदिर में प्रार्थना कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यालय डीएसपी रतीभान सिंह स्वयं ईरगोबाद गांव पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले पीड़ित परिवार से मुलाकात कर बच्चे के लापता होने से जुड़े सभी प...