बहराइच, जुलाई 4 -- बहराइच-रुपईडीहा संवाददाता। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के साईंगांव में गुरुवार को खेत से गायब हुए मासूम का शव शुक्रवार की सुबह तालाब में उतराता दिखा। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा दिया है। पुलिस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है, ताकि हत्या या फिर हादसा के बीच उलझी गुत्थी सुलझाई जा सके। रुपईडीहा थाने के साईंगाव निवासी कनछेद अपने सात वर्षीय बेटे समीर के साथ गुरुवार सुबह आठ बजे खेत पर गए थे। पिता मिट्टी ढुलाई कर रहा था। बालक भी कटोरे से मिट्टी भरकर फेंक रहा था। इसी दौरान समीर लापता हो गया। बेटे की इधर उधर तलाश की गई। न मिलने पर कुएं को भी खंगाला गया। बालक के पास कटोरा था उसे कटहल के पेड़ के नीचे पाया गया। परिजनों ने सभी संभावित जगहों पर तलाशा। थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। शुक्रवार सुबह आ...