कोडरमा, दिसम्बर 16 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के ईरगोबाद गांव से लापता तीन वर्षीय मासूम मोहम्मद सैफ का 48 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। शनिवार शाम करीब चार बजे से लापता मासूम को लेकर पुलिस और परिजन लगातार खोजबीन में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है। सोमवार सुबह थाना प्रभारी उमानाथ सिंह लापता मासूम के घर पहुंचे और पूरे मामले की जांच-पड़ताल की। उन्होंने परिजनों से पूछताछ कर घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रों की जानकारी ली। मासूम की मां रजिया खातून ने दर्द बयां करते हुए कहा कि पुलिस आती है, पूछताछ करती है और चली जाती है, लेकिन बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। उन्होंने प्रशासन से जल्...