कौशाम्बी, दिसम्बर 24 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद कड़ा के कमालपुर निवासी एक मासूम की लाश मंगलवार शाम घर के सामने स्थित तालाब में उतराती हुई मिली। वह दोपहर को खेलते वक्त लापता हुआ था। घटना से पीड़ित परिवार में कोहरा मच गया है। परिजनों ने हादसे की आशंका जाहिर की है। किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। कमालपुर निवासी सुन्नू सल्मानी किसानी करता है। उसका 18 महीने का बेटा आदियान उर्फ शाहिद मंगलवार दोपहर घर के समीप ही खेल रहा था। इसी दौरान अचानक लापता हो गया। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। कुछ घंटे बाद शाम को मासूम का शव घर के सामने तालाब में उतराता हुआ मिला। जिगर के टुकड़े की लाश देख मां बुसरा सल्मानी समेत अन्य परिवारीजन चीख पड़े। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह बच्चे का शव पानी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी पहुंच...