देहरादून, मार्च 2 -- उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा एवलांच में रेस्क्यू अभियान के बीच एक लापरवाही का मामला भी सामने आया है। ह जहां सेना, एयरफोर्स समेत पूरे सरकारी मशीनरी जान हथेली पर रेस्क्यू अभियान चला रहें हैं। वहीं बीआरओ के अफसरों के पास अपने मजदूरों का सटीक ब्यौरा भी नहीं है। ऐसा ही एक मामला आज तब सामने आया जब पांच लापता लोगों में एक अपने घर हिमाचल में मिला। इससे पहले भी दो मजदूरों के छुट्टी पर होने का रेस्क्यू अभियान के अगले दिन पता चला। आज शाम चाह बजे तक रेस्क्यू अभियान में पांच लोगों को लापता माना जा रहा था। रात आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी प्रेस नोट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। इसमें बताया गया कि अब केवल 4 लोग ही लापता हैं। हिमाचल के गांव दुमॉल, फतेहपुर_कांगड़ा निवासी सुनील कुमार अपने गांव सुरक्षित पहुंच गया है। चमोली ...