कौशाम्बी, जून 23 -- पइंसा थाना क्षेत्र के लोहटीपार गांव से रविवार शाम लापता हुई महिला की सोमवार सुबह गांव के बाहर साड़ी, चप्पल और टूटी हुई चूड़ी मिली। इस पर महिला के साथ अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए परिजनों-ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया। वह पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहे थे। मामले में पुलिस ने पड़ोसी गांव में रहने वाले सगे भाइयों समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गायब महिला की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से परिवारीजन खासे परेशान हैं। लोहटीपार निवासी भूप सिंह ने बताया कि रविवार की शाम करीब छह बजे उसकी मां भानमती पत्नी रामकिशन किराने का सामान लेने पड़ोसी गांव खूजा स्थित दुकान जाने की बात कहकर घर से निकली थीं। काफी देर तक नहीं लौटीं तो खोजबीन की गई। सुराग नहीं लगने पर पुलिस को सूचना दी गई। आरोप है कि पुलि...