कटिहार, जून 11 -- आजमनगर, एक संवाददाता लापता लक्खी देवी की तलाश में आजमनगर पुलिस बीते चार दिनों से लगी हुई है। मगर अब तक उसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है। दो दिनों से पुलिस की निगरानी में महानंदा नदी में गोताखोर के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मगर कुछ पता नहीं चल पाया है। इधर लापता महिला के भाई ने अपनी बहन के लापता होने और हत्या के संदेह पर आजमनगर थाने में एक आवेदन दिया है। जिसमें उसने सारी घटनाक्रम का जिक्र करते हुए बहन के देवर पर आरोप लगाया है। पूछताछ के दौरान पुलिस ने लापता महिला के देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसके निशानदेही पर जगह-जगह सर्च अभियान भी चला रही है। आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए लापता महिला की तलाश की जा रही है। इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया अपन...