रुडकी, दिसम्बर 22 -- लंबे समय से लापता 55 वर्षीय महिला की गुमशुदगी के मामले को पुलिस ने अपहरण की धाराओं में तब्दील कर दिया है। पुलिस ने मामले की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। ग्राम गदरजुड्डा निवासी 55 वर्षीय मेमो देवी कुछ समय से लापता थी। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके भाई सुभाष चंद निवासी रामनगर रुड़की द्वारा 15 नवंबर को दर्ज कराई गई थी। सुभाष चंद ने बताया था कि उन्हें रिश्तेदारों से फोन पर बहन के गायब होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने गांव जाकर तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस जांच में अपर उपनिरीक्षक हरिमोहन राय ने रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों और संभावित स्थानों पर व्यापक तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। जांचकर्ता का मानना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गुप्त रूप से उनका अपहरण कर लिया होगा। चूंकि गुमशुदगी दर्ज होने के ...