उन्नाव, अक्टूबर 14 -- फतेहपुर चौरासी। 13 दिन से लापता महिला का शव नहर में उतराता मिला। परिजन और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। थानाक्षेत्र के डकौली गांव की 32 वर्षीय अंजना कई दिन से लापता थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। कोई पता न लगने पर पति रामबाबू ने 30 सितंबर को फतेहपुर चौरासी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार देर शाम शारदा नहर में महिला का शव उतराता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाहर निकलवाया। शिनाख्त होने पर मॉच्र्युरी में भेजा। थाना प्रभारी ने कहा कि पीएम के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। वहीं, महिला की हत्याकर शव फेंके जाने की चर्चाएं रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...