बहराइच, नवम्बर 19 -- विशेश्वरगंज, संवाददाता। एक गांव निवासनी महिला एक सप्ताह पूर्व बाजार जाने को निकली थी। इसके बाद उसका कोई सुराग नही लगा है। सभी संभावित जगहों पर उसकी तलाश हो चुकी है। तहरीर दिए जाने पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। लापता महिला के पति ने बताया कि उनकी 30 वर्षीय पत्नी 13 नवम्बर को घर से यह कहकर निकली थी कि वह स्थानीय बाजार को आवश्यक कार्य के लिए जा रही है। और वह वापस जल्दी आ जाएगी, हालांकि जब देर रात तक भी वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने तुरंत उसकी तलाश शुरू की।थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...