कटिहार, जुलाई 22 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। मतदाता पुनरीक्षण और सत्यापन कार्य में महज पांच दिन शेष है l बीएलओ द्वारा घर- घर प्रपत्र पहुचाने के साथ निर्वाचक सूची संशोधन का काम किया जा रहा है l मतदाताओं को ढूढ़ने में बीएलओ के भी पसीने छूट रहे हैं l जिले के सात विधान सभा क्षेत्रों में करीब 5000 मतदाता ऐसे हैं, जिनका कोई अता- पता नहीं चल पा रहा है l य़ह संख्या मृत या अन्यत्र शिफ्ट अथवा पलायन कर गए मतदाताओं से अलग है l इनमें अधिकांश संख्या ऐसी है जिनके बारे में उस गाँव या मोहल्ले के लोगों को भी कोई जानकारी नहीं है l मतदाता सूची पुनरीक्षण और दावा आपत्ति की तिथि समाप्त होने के बाद भी ऐसे मतदाताओं को ट्रेस लेस सूची में डालकर रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। इस समबन्ध में जिला प्रशासन अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता पा रहा है l बलरामपुर विधान सभा क...