लखनऊ, जनवरी 19 -- दुबग्गा के कटौली गांव निवासी चार दिन से लापता युवक का शव सोमवार शाम गांव के बाहर बेहता नाला में उतराता मिला। खेत मे पानी लगा रहे किसानो ने शव उतराता देख पुलिस व परिजनो को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। कटौली गांव निवासी मनोज यादव (24) मजदूरी करता था। 15 जनवरी की रात वह बिना बताए कहीं चला गया था। परिजनों ने काफी तलाश, कोई पता न चलने पर उन्होंने रविवार को दुबग्गा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार को देर शाम मनोज का शव गांव के बाहर बेहता नाला में उतारता मिला। मनोज के भाई रमेश ने बताया कि 15 जनवरी को गांव के बाहर पश्चिम दिशा में 500 मीटर दूर मनोज का एक जूता व लोवर मिला था। परिजनों ने हत्या किये जाने की आशंका जताई है। मृतक अविवाहित ...