गुमला, सितम्बर 8 -- गुमला, प्रतिनिधि। काम के तलाश में जिले के से बाहर जाने वाले मजदूरों के लापता और अपहरण होने की घटनाओं को लेकर सोमवार को मिशन बदलाव की टीम ने गुमला थाना प्रभारी महेंद्र करमाली से मुलाकात की। मिशन बदलाव ने कई मामलों की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की। साथ ही बताया कि पिछले कई वर्षों से मजदूरों के पलायन के दौरान उनके लापता होने,रेलवे स्टेशन या कार्यस्थल से गायब होने की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं। इस संदर्भ में मिशन बदलाव ने मजदूर सुरेश गोप के मामले को भी उठाया। सुरेश गोप मुरकुंडा रकमसेरा का निवासी है। जो गोवा से झारखंड लौटते समय नांदेड रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों के अनुसार स्टेशन पर पानी पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह होश खो बैठा। इसके बाद उसके साथ मारपीट कर मोबाइल आदि...