उत्तरकाशी, जुलाई 1 -- सिलाई बैंड भूस्खलन हादसे में लापता मजदूरों की खोज तीसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को दिनभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी लापता मजदूरों का कोई सुराग नहीं मिला। मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस आदि की संयुक्त टीमें रेस्क्यू कार्य में जुटी हैं। घटनास्थल पर अभी तक सात मजदूर लापता हैं। बता दें कि तहसील बड़कोट के अंतर्गत सिलाई बैंड के पास रविवार को हुए भूस्खलन में कुल 29 मजदूर प्रभावित हुए थे,जिसमें से 20 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया,जबकि 2 मजदूरों की मृत्यु की पुष्टि हुई। शेष 7 लापता मजदूरों की खोज लगातार की जा रही है। अभी तक लापता मजदूरों का कोई पता नहीं चल सका। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्या ने कहा कि किसी भी स्थिति में लापता व्यक्तियों की खोज जारी है। खोजबीन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रभा...