हमीरपुर, नवम्बर 16 -- हमीरपुर, संवाददाता। हाईकोर्ट इलाहाबाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान के लापता होने के मामले में दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर 27 नवंबर को सुनवाई करेगा। कल दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने तारीख बढ़ा दी है। उधर, 19 अक्टूबर से लापता भाजपा नेता के मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए राठ के एसएचओ अमित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह सदर कोतवाली में तैनात एसएचओ राकेश कुमार को चार्ज सौंपा गया है। सदर कोतवाली में अभी किसी की तैनाती नहीं की गई है। भाजपा नेता प्रीतम सिंह किसान के लापता होने का मामला इस वक्त गरमाया हुआ है। 18 अक्टूबर की रात प्रीतम सिंह के राठ स्थित किसान पेट्रोल पंप पर हुए विवाद के बाद पुलिस उन्हें अपने साथ उठाकर ले गई थी। पुलिस का कहना है कि उन्होंने दूसरे दिन प्रीतम सिंह किसान क...