हमीरपुर, नवम्बर 6 -- राठ, संवाददाता। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान के लापता होने पर अधिवक्ता संघ ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार दिलीप कुमार को देकर कार्रवाई की मांग की है । गुरुवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार राजपूत के नेतृत्व में वकीलों ने तहसीलदार दिलीप कुमार को ज्ञापन देकर बताया कि बार एसोसिएशन के सदस्य वीर सिंह राजपूत एडवोकेट के सगे भाई भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं हमीरपुर-महोबा की संसदीय क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी प्रीतम सिंह राजपूत को गत 18 अक्टूबर की रात उनके पेट्रोल पंप से स्थानीय पुलिस द्वारा ले जाया गया था। तब से उनके भाई प्रीतम सिंह का पता नहीं चल रहा है। जिस कारण अधिवक्ता संघ में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि कोई कार्रवाई नहीं होती तो आगे रणनीति बनाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इस मौके प...