हमीरपुर, नवम्बर 20 -- 0 18/19 अक्टूबर की रात पेट्रोल पंप पर हुए विवाद में दूसरे पक्ष ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया 0 सीओ राठ को कोर्ट ने 24 घंटे में रिपोर्ट दर्ज कर प्रति न्यायालय में दाखिल करने के दिए आदेश 0 दलित उत्पीड़न, मारपीट सहित जानमाल की धमकी देने का लगा आरोप हमीरपुर, संवाददाता। लापता चल रहे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान का भले ही अभी तक कोई सुराग न मिला हो, लेकिन उनकी यहां परेशानी बढ़ सकती है। गुरुवार को विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट ने प्रीतम सिंह सहित उनके पुत्र व पेट्रोल पंप कर्मचारियों के विरुद्ध मारपीट, दलित उत्पीड़न की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश। बता दें कि 18 अक्टूबर की रात राठ में भाजपा नेता के पेट्रोल पंप पर पैसों को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें प्रीतम सिंह को पुलिस थाने ले गई थी। उनके परिजनों का दावा...