हमीरपुर, अक्टूबर 31 -- राठ, संवाददाता। हमीरपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पैसे के लेनदेन को लेकर पुलिस पंप मालिक प्रीतम सिंह किसान को कोतवाली लाई थी। तब से उनका पता नहीं चल रहा। इलाहाबाद हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल होने के बाद कोर्ट ने आगामी सोमवार को प्रीतम सिंह किसान को पेश करने के आदेश दिए हैं। जिससे प्रशासन में भी हड़कंप है। शुक्रवार की देर शाम तहसीलदार दिलीप सिंह के नेतृत्व में सीओ राजीव प्रताप सिंह, जरिया थानाध्यक्ष मयंक सिंह चंदेल, कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवसहाय सरोज ने पुलिस बल के साथ प्रीतम सिंह किसान को तलाश करने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचे और कमरे का ताला तोड़कर सर्चिंग की, लेकिन वह नहीं मिले। सीओ राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि प्रीतम सिंह की मोबाइल लोकेशन ट्रेस घर के अंदर मिल रही थी। जिनकी तलाश करने के लिए प...