बांका, जुलाई 18 -- यात्रा के दौरान अबरखा धर्मशाला से गत 13 जुलाई को हो गए थे लापता बांका एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी और तकनीकी अनुसंधान से पाई सफलता कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। श्रावणी मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बांका पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। गुरुवार को पुलिस ने देवघर कांवर यात्रा के दौरान लापता हुए औरंगाबाद निवासी एक बैंककर्मी को महज 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद जिले के पौथु थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिहारी गांव के सुखधाम सिंह के पुत्र रंजीत सिंह जो एक बैंक में कार्यरत हैं, गत 12 जुलाई को अपने सहयोगी दीपक कुमार के साथ सुल्तानगंज से देवघर की यात्रा पर निकले थे। 13 जुलाई को अबरखा धर्मशाला के पास वे अचानक लापता हो गए। परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन ...