बुलंदशहर, जुलाई 14 -- सिकंदराबाद। पुलिस ने लापता किशोर को परिजनों को सौंप दिया। लापता बेटे को पाकर परिवार के लोगों के मायूस चेहरों पर मुस्कान लौट आई। कोतवाल ने बताया कि रविवार की दोपहर लोगों द्वारा एक 12 वर्षीय बच्चे को कोतवाली लगाया गया। लोगों ने बताया कि यह बच्चा हाईवे किनारे स्थित होटल पर बैठा था। किशोर ने अपना नाम गौरव, पिता का नाम जोगेंद्र बताया। मोबाइल नंबर, अन्य कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था। बच्चे के परिजनों की तलाश के लिए सोशल मीडिया के साथ ही पुलिस गु्रप पर अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त बच्चा गांव सोहनपुर थाना जरीफ नगर जनपद बदांयू का निवासी है। जिसके बाद गांव में उसके परिजनों से संपर्क किया गया। परिजनों ने बताया कि गौरव परिवार के साथ दादरी क्षेत्र के बिलासपुर में रहता है और उन्होंने गौरव के पिता जोगेंद...