रुडकी, फरवरी 14 -- मंगलौर। करीब दो माह पूर्व घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई बुजुर्ग महिला का सुराग नहीं लगने पर पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण की धाराओं में तरमीम किया है। पुलिस ने महिला की गुमशुदगी तरमीम कर मामले की नए सिरे से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के आसफनगर ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी सीमा ने 18 दिसंबर 2024 को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी 65 वर्षीय सास अशोक देवी घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। इसके बाद पुलिस ने महिला की गुमशुदगी को अपहरण की धाराओं में तरमीम कर मामले की नई सिरे से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...