फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 28 -- अमृतपुर, संवाददाता। दुकान से सामान लेने गयी बालिका का दूसरे दिन भी कोई सुराग नही लगा।पुलिस की टीम खोजी कुत्ते के साथ दस किलोमीटर के क्षेत्र में तलाशती रही।खेत खंगाले गये और गांव की भी पड़ताल की गयी। बालिका के न मिलने से उसके परिवार के लोग परेशान हो रहे हैं। पुलिस गांव और आस पास के इलाके पर नजर रखे हुये है। सोमवार को थाना क्षेत्र के एक गंाव निवासी ग्रामीण की 13 वर्षीय बेटी सुबह के समय गांव के ही किराने की दुकान में सामान लेने गयी थी। इसके बाद वह लापता हो गयी। जब वह काफी देर घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन की । परेशान होकर परिजनों ने अमृतपुर थाना पुलिस को जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस टीम हरकत में आयी सोमवार की रात में सीओ के नेतृत्व में खोजबीन की गयी थी पर कोई सुराग नही लगा था। ऐसे में जहां घर वाले परेशान हैं...