हजारीबाग, जनवरी 16 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के कोरियाडीह बरदाग गांव से लापता 10 वर्षीय दीपक के माता पिता से बरही के पूर्व विधायक उमा शंकर अकेला ने भेंट की और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया। पूर्व विधायक ने लापता बच्चे को लेकर परिजनों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और हजारीबाग के डीसी और एसपी से बच्चे की सकुशल बरामदगी की अपील की। पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने माता पिता को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। मौके पर महेश प्रसाद, महेश कुशवाहा, संजय कुशवाहा,सिकंदर रविदास, राजेन्द्र सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, महेश सिंह समेत अनेक महिला पुरूष मौजूद थे। फोटो बरही पी 4: कोरियाडीह बरदाग गांव जाकर लापता बालक के माता पिता से मिलते पूर्व विधायक।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...